April 30, 2025 3:15 am

सोशल मीडिया :

ईद-उल-फितर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को दी मुबारकबाद, कहा- ‘यह पर्व अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है’ |

आज देशभर में ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाया जा रहा है। लोग एक दूसरे को मुबारकबाद दे रहे है और खुशियां मना रहे है। बुधवार को ईद का चांद देखने के बाद से लोगों के चेहरों पर खुशियां आ गई। आज सुबह से ही इबादतगाहों पर नमाज अदा की जा रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रदेशवासियों को ईद-उल-फितर की बधाई और मुबारकबाद दी है। उन्होंने कहा कि यह पर्व अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है।

PunjabKesari
‘खुशी और मेल-मिलाप का सन्देश लेकर आता है यह त्यौहार’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-फितर की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा, ”ईद-उल-फ़ित्र का त्यौहार खुशी और मेल-मिलाप का सन्देश लेकर आता है। खुशियों का यह त्यौहार सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ ही आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाता है। यह पर्व अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है। ईद के पर्व पर सभी को सद्भाव तथा सामाजिक सौहार्द को और सुदृढ़ करने का संकल्प लेना चाहिए।”

PunjabKesari

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें