April 29, 2025 10:30 pm

सोशल मीडिया :

सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, पिता बलकौर सिंह ने शेयर की जानकारी |

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के घर एक बार फिर बच्चे की किलकारी गूंजी। सिद्धू मूसेवाला की माता चरण कौर ने एक बेटे को जन्म दिया है। मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है।

सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने आज सुबह ही जानकारी शेयर की कि वो एक बच्चे के पिता बन गए हैं और उनकी पत्नी चरण ने एक बेटे को जन्म दिया है। बलकौर ने इंस्टाग्राम पर बच्चे को गोद में लेकर फोटो शेयर की और पंजाबी में लिखा, ‘शुभदीप को चाहने वाली लाखों-करोड़ों लोगों के आशीर्वाद से, अनंत भगवान ने शुभ के छोटे भाई को हमारी गोद में डाल दिया है। भगवान के आशीर्वाद से परिवार स्वस्थ है और मैं सभी शुभचिंतकों के अपार प्यार के लिए आभारी हूं।’

PunjabKesari

बता दें कि 29 मई 2022 को अज्ञात लोगों ने मानसा के जवाहर गांव में गोली मारकर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी थी। बता दें कि, सिद्धू मूसे वाला का कोई भाई-बहन नहीं है  वो अपनी मां की इकलौती संतान थे। उनकी हत्या के बाद उनका परिवार पूरी तरह से अकेला पड़ गया था।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें