April 30, 2025 3:10 am

सोशल मीडिया :

मायावती ने कांशीराम के लिए मांगा ‘भारत रत्न’ सम्मान, कहा दलित हस्तियों की उपेक्षा उचित नहीं |

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को तीन शख्सियतों को भारत रत्न देने का ऐलान किया है। इनमें पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और मशहूर वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन शामिल हैं। सरकार के इस ऐलान के बाद अब बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने पार्टी संस्थापक स्वर्गीय कांशीराम को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किये जाने की मांग की है।

मायावती ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट किया “ वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा जिन भी हस्तियों को भारतरत्न से सम्मानित किया गया है उसका स्वागत है, लेकिन इस मामले में ख़ासकर दलित हस्तियों का तिरस्कार एवं उपेक्षा करना कतई उचित नहीं। सरकार इस ओर भी ज़रूर ध्यान दे।”

BSP सुप्रीमो ने कहा, “बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को लंबे इंतजार के बाद वीपी सिंह जी की सरकार द्वारा ‘भारत रत्न’ की उपाधि से सम्मानित किया गया। उसके बाद दलित व उपेक्षितों के मसीहा मान्यवर कांशीराम जी का इनके हितों में किया गया संघर्ष कोई कम नहीं उन्हें भी ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया जाए।”

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें