लखनऊ पुलिस की रात्री गश्त की कलई कल बीती रात चोरो ने खोल दी , चोरो ने राजधानी की एक हार्डवेयर पेण्ट की दुकान का शटर तोड़ कर इत्मिनान से चोरी की और माल लेकर आराम से पुलिस की आँख के नीचे चम्पत हो गए |
मामला लखनऊ के सरोजिनी नगर के स्कूटर इण्डिया चौराहे के पास स्तिथ श्री बाला जी हार्डवेयर का है , जहाँ चौराहे पर स्तिथ पुलिस चौकी से महज १०० मीटर पर स्तिथ हार्डवेयर की दुकान पर बीती रात तीन बजे के करीब चोरों ने धावा बोल दिया और बेहद इत्मीनान के साथ पिपरसंड जाने वाली रोड किनारे स्तिथ दुकान में, करीब आधे घंटे तक चोरी की घटना को अंजाम दिया और दुकान में रखा कीमती सामान , लैपटॉप और नगदी लेकर फरार हो गए |
ये सारी वारदात दुकान के अंदर लगे सी सी टी वी में कैद हो गयी | घटना की जानकारी सुबह तब हुई जब कारोबारी अनिल दुकान खोलने पहुंचे , शटर टूटा देख कर उनके होश उड़ गए , मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी जिसने सुबह भी मौके पर पहुँचने में काफी समय लिया, जानकारी मिलते ही स्थानीय व्यापार मंडलो के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे, और चोरो की जल्द गिरफ्तारी की मांग उठाई | घटना के बाद से स्थानीय व्यापारियों में पुलिस के खिलाफ काफी रोष है | फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जल्द घटना में शामिल चोरों की गिरफ्तारी की बात कह रही है |