January 9, 2025 10:02 pm

सोशल मीडिया :

अद्भुत, अविस्मरणीय, अलौकिक क्षण! रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले बोले CM योगी आदित्यनाथ

आज उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला के भव्य व दिव्य मंदिर का बरसों पुराना सपना पूरा हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्राण प्रतिष्ठा करेंगे, जिसके बाद 23 जनवरी से यह मंदिर सभी राम भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा। ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह दोपहर 12.20 बजे शुरू होगा और दोपहर 1 बजे तक उसके पूरा होने की संभावना है। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी आयोजन स्थल पर संतों और प्रतिष्ठित शख्सियतों सहित 7,000 से अधिक लोगों की सभा को संबोधित करेंगे। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समारोह के चलते आज  कई राज्यों में आज आधे दिन का अवकाश घोषित किया गया है तो वहीं स्कूलों में छुट्टी की गई है।

सदियों का संकल्प पूर्ण हुआ: CM योगी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि अद्भुत, अविस्मरणीय, अलौकिक क्षण! आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की गरिमामयी उपस्थिति में आराध्य प्रभु श्री राम की पावन जन्मस्थली श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला के नूतन विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान संपन्न होने जा रहा है. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आज असंख्य रामभक्तों की प्रतीक्षा पूर्ण होने जा रही है। संपूर्ण देश आस्था और भक्ति के सागर में डूबकर ‘राममय’ हो गया है।’

सुबह लगभग 5:30 बजे से रामलला का श्रृंगार शुरू
आपको बता दें कि आज सुबह लगभग 5:30 बजे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के पट खुले चुके हैं। प्रभु श्रीराम की पुरानी मूर्ति का स्नान और श्रृंगार किया जा रहा है। अस्थाई मंदिर में विराजमान रामलला कि जैसे पूजा की जाती रही उसी तरह उनका पूजन-अर्चन श्रृंगार और भोग राग होगा। प्राण-प्रतिष्ठा की जा रही मूर्ति का भी श्रृंगार किया जा रहा है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में पहुंचेंगे तो वह सबसे पहले अस्थाई मंदिर से लाए गए विराजमान रामलला की ही पूजा करेंगे। इसके बाद वह पंचांग पूजा करेंगे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें