January 9, 2025 9:41 pm

सोशल मीडिया :

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर अयोध्या सबसे विकसित और भव्य पर्यटन केंद्र के रूप में उभरेगा- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) के बाद दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर अयोध्या सबसे विकसित और भव्य पर्यटन केंद्र के रूप में उभरेगा।सीएम आदित्यनाथ ने शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ (National Youth Day) के मौके पर संबोधन किया। इस दौरान उन्होंने राज्य स्तरीय विवेकानंद यूथ अवॉर्ड एवं उत्तर प्रदेश स्टार्टअप नीति के अंतर्गत स्टार्टअप/इनक्यूबेटर्स को प्रोत्साहन राशि तथा स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्मार्ट फोन/टैबलेट का वितरण किया।


मुख्यमंत्री योगी ने इसके साथ ही युवाओं और प्रदेश के समस्त नागरिकों से 14 जनवरी से प्रारंभ हो रहे विशेष स्वच्छता अभियान से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विवेकानंद यूथ अवार्ड के तहत हमारी सरकार प्रदेश के दो करोड़ युवाओं को जोड़ रही है। इसके तहत युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया के अंदर सबसे अधिक युवा भारत में हैं और भारत में सबसे अधिक युवा उत्तर प्रदेश में हैं। यहां पर 56 प्रतिशत आबादी कामकाजी है, जिन्हें हमें काम देना होगा। इसके लिए हमें जाति, मत, मजहब और क्षेत्र से ऊपर उठना होगा। जब पूरा भारत राष्ट्र प्रथम के भाव के साथ मिलकर कार्य करेगा तो कोई ताकत हमारे देश को आगे बढ़ने से नहीं रोक पाएगी।”

सीएम ने 500 छात्र छात्राओं को वितरित किए टैबलेट
मुख्यमंत्री ने 500 छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरित किए। साथ ही स्टार्टअप श्रेणी में दो और इनक्यूबेटर्स श्रेणी में पांच लोगों को संयुक्त रूप से पौने तीन करोड़ रुपए की सहायता वितरित की। इसके अलावा उन्होंने विवेकानंद यूथ अवॉर्ड के तहत व्यक्तिगत श्रेणी में 10 युवक और युवतियों को प्रशस्ति पत्र और 50-50 हजार रुपए की धनराशि देकर सम्मानित किया। वहीं विवेकानंद यूथ अवॉर्ड के अंतर्गत युवक और महिला मंगल दल के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दलों को मुख्यमंत्री योगी ने क्रमश: एक लाख, पचास हजार और 25 हजार रुपए की धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल, खेल एवं युवा कल्याण मामलों के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव और शिक्षकगण एवं विद्यार्थी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें