उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे भव्य और दिव्य राम मंदिर (Ram Mandir) में 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा। जिसके बाद भगवान रामलला अपने गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे। इस समारोह में बस अब कुछ ही बाकी है और तैयारियों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और हिंदू समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले चार हजार साधु संत रहेंगे और देश-विदेश के 10 करोड़ से अधिक रामभक्त शामिल होंगे। इस समारोह में शामिल होने वाले सभी मेहमानों को राम जन्मभूमि की मिट्टी भेंट की जाएगी।
प्रसाद के तौर पर भक्तों को दिए जाएंगे देसी घी से बने लड्डू’
बता दें कि, राम मंदिर की नींव की खुदाई के दौरान निकाली गई राम जन्मभूमि की मिट्टी को डिब्बों में पैक कर 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों को भेंट किया जायेगा। मंदिर ट्रस्ट ने इस बात की जानकारी दी है। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक सदस्य ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी को जूट के थैले में पैक की गई राम मंदिर की 15 मीटर की तस्वीर भेंट की जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 11,000 से अधिक मेहमानों और आमंत्रित लोगों को यादगार उपहार देने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि मेहमानों को प्रसाद के तौर पर राम जन्मभूमि की मिट्टी के अलावा देसी घी से बने 100 ग्राम मोतीचूर के लड्डू भी दिए जाएंगे।