शिमला में आज ऊंचाई वाले पहाड़ों में हो सकती है बर्फबारी। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। वहीं दिल्ली में कोहरे और कम दृश्यता के कारण कई ट्रेनें और लेट चल रही हैं. वहीं, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स देरी से लैंड हो रही हैं।
बता दें कि राजधानी दिल्ली में घने कोहरे की चादर छाई हुई है और कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 2 से 3 दिनों तक इसी तरह के हालात रहने वाले हैं। घने कोहरे की चादर राजधानी दिल्ली पर छाई रहेगी और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।
कड़ाके की इस ठंड से निजात पाने के लिए लोग रैन बसेरे का सहारा लेते नजर आ रहे है. रैन बसेरों में लोगों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. आज का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और मैक्सिमम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई जा रही है। आसमान में बादल छाए रह सकते हैं।