April 30, 2025 4:21 am

सोशल मीडिया :

उत्तराखंड सरकार ने कोविड से बचाव के लिए जारी की ‘एडवाइजरी’… सभी जिलों को सतर्क रहने के दिए निर्देश

कुछ राज्यों में कोविड मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोत्तरी तथा इसके नए वेरिएंट जेएन1 का देश में पहला मामला मिलने के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार ने ‘एडवाइजरी’ जारी करते हुए सभी जिलों को सतर्क रहने और इससे बचाव के लिए दिशा-निर्देशों का सख्त अनुपालन करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि, प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने कहा कि नए वेरिएंट का अभी तक उत्तराखंड में कोई मामला सामने नहीं आया है लेकिन एहतियात के तौर पर प्रदेश के सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है।

राजेश कुमार द्वारा जारी की गई ‘एडवाइजरी’ में सभी जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश जारी किए गए हैं कि अस्पतालों में कोविड से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रबन्धन हेतु चिकित्सालय स्तर पर समस्त तैयारियां सुनिश्चित रखी जाएं। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि सांस, फेफड़े और हृदय संबंधी रोगों के रोगियों की निगरानी की जाएं और उनके इन्फ्लुएंजा की जांच की जाए। अस्पतालों से ऐसे मरीजों की सभी जानकारी ‘इंटीग्रेटिड हेल्थ इंफोरमेशन प्लेटफार्म पोर्टल’ में दर्ज करने के निर्देश भी दिए गए हैं। इसके साथ ही लोगों को श्वसन स्वच्छता के प्रति जागरूक किए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

वहीं ‘एडवाइजरी’ में स्वास्थ्य सचिव ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव के पत्र का हवाला देते हुए कहा है कि पिछले कुछ दिनों में कुछ राज्यों में कोविड-19 के रोगियों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है और इस क्रम में रोग के प्रसार को रोकने के लिए उसकी निरंतर निगरानी आवश्यक है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें