कोरोना के नए वेरिएंट के कई केस देश के अलग-अलग हिस्सों में दर्ज किए गए। कोरोना के इस डर और मुनाफा वसूली का असर भारतीय बाजार पर भी देखा गया। आज एक बार फिर से सैंसेक्स 500 अंक नीचे गिर गया। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 585.92 अंक गिरकर 69,920.39 पर; निफ्टी 173.35 अंक गिरकर 20,976.80 पर आ गया।
निफ्टी पर मारुति सुजुकी, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, अपोलो हॉस्पिटल्स और अदानी एंटरप्राइजेज प्रमुख घाटे में रहे, जबकि ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज लाभ में रहे।
बता दें कि इससे पहले निवेशकों को उस समय बड़ा झटका लगा जब बुधवार के कारोबारी सत्र में जब बाजार खुला तो इसमें जोरदार तेजी दर्ज की गई, लेकिन दोपहर को बाजार में जोरदार गिरावट आनी शुरू हुई। कल बुधवार को जैसे ही सुबह जब बाजार खुला था तो 400 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिली और सैंसेक्स नए रिकॉर्ड हाई 71,913.07 पर पहुंच गया था। ऐसा लग रहा था कि सैंसेक्स आज 72,000 अंकों का लैवल पार कर लेगा लेकिन कोविड के नए वेरिएंट की खबरों ने बाजार बंद होने तक बाजार को बड़ी गिरावट की ओर धकेल दिया।
कल सैंसेक्स 930.88 अंक गिरा
बी.एस.ई. का प्रमुख सूचकांक सैंसेक्स 930.88 अंकों की गिरावट के साथ 70,506.31 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि आज के रिकॉर्ड हाई से सैंसेक्स में 1406.7 अंकों की गिरावट देखने को मिली। उधर, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एन. एस. ई.) के प्रमुख सूचकांक निफ्टी में भी 300 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिली, जबकि आज निफ्टी 21,593 अंकों के साथ रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था लेकिन अपने रिकॉर्ड हाई से निफ्टी 442.85 अंकों तक नीचे आ गया। वैसे कल सुबह निफ्टी 21,543.50 अंकों पर ओपन हुआ था, जबकि कारोबारी सत्र के दौरान यह 21,087.35 अंकों के साथ नीचे की ओर चला गया। आज निफ्टी 302.95 अंक यानी 1.41 प्रतिशत का गोता लगाकर 21, 150.15 अंक पर बंद हुआ।