April 30, 2025 4:26 am

सोशल मीडिया :

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के प्रति विपक्षी सांसदों का व्यवहार असंसदीय, अशोभनीय और अक्षम्य – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के प्रति विपक्षी सांसदों के व्यवहार को असंसदीय, अशोभनीय और अक्षम्य आचरण करार दिया है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “संसद परिसर में माननीय उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के प्रति विपक्ष का असंसदीय, अशोभनीय और अक्षम्य आचरण अलोकतांत्रिक है।”

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को इस कृत्य का वीडियो बनाते देखा गया था
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने कहा कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों के प्रति अहंकार और नफरत से भरा यह कृत्य बेहद शर्मनाक है। मैं संसदीय गरिमा का अपमान करने वाले इस कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को विपक्ष के कुछ सांसदों के निलंबन के खिलाफ संसद की सीढ़ियों पर विरोध प्रदर्शन के दौरान तृणमूल कांग्रेस नेता कल्याण बनर्जी ने धनखड़ की नकल की थी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को इस कृत्य का वीडियो बनाते देखा गया था।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें