April 30, 2025 3:21 am

सोशल मीडिया :

जया बच्चन को नहीं पसंद नई संसद के बाथरूम , संसद के बाथरूम कि हालत को बताया भयानक |

संसद के शीतकालीन सत्र में जहां इस बार इतिहास में पहली बार 141 सासंदों को निलंबित कर दिया है वहीं सांसदों के निलंबन के बीच वॉशरूम का मुद्दा भी चर्चाओं में है। दरअसल, समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने मंगलवर (19 दिसंबर) को वॉशरूम का मुद्दा उठाते हुए बताया कि संसद के वॉशरूम की हालत बहुत भयानक है।

141 में से 95 लोकसभा और 46 सांसद राज्यसभा के हैं। सांसदों के निलंबन को लेकर विपक्षी सांसदों ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह विपक्ष मुक्त संसद देखना चाहती है इसलिए यह कदम उठाया है।  इस बीच, सपा सांसद जया बच्चन ने संसद के वॉशरूम का मुद्दा उठाया। उन्होंने  कहा कि हमारे वॉशरूम की हालत इतनी खराब है कि पूछिए मत. कल तीन महिला सांसदों ने संसद से वॉकआउट कर दिया था. इसे लेकर जया बच्चन ने कहा, ‘हमारी सुबह से कोई सुनावई नहीं हुई हम सुबह से चिल्ला कर रहे हैं. सभापति बोल रहे हैं आप लोगों की सहनशक्ति देखते हैं. 11 बजे तक संसद चलाएंगे।’

हमारे बाथरूम की भी हालत इतनी भयानक
जया बच्चन ने आगे कहा, ‘कल हमारे सांसदों को डिसमिस कर दिया और आज जो सदस्य वेल में गए थे, उन्हें डिसमिस नहीं किया. हर आधे घंटे में वो लोग तो चले जाते हैं पानी पीने और बाथरूम. हमारे बाथरूम की भी हालत इतनी भयानक है कि में आप लोगों को क्या बताऊं. अनफेयर इनजस्ट। जया बच्चन ने कहा कि आपको बिल पास करना था ऐसे ही कर देते, अभी आए-नो बोलने की क्या दरकार है.ये सब नाटक किस लिए।

मोदी सरकार ने लोकतंत्र का गला घोंट दिया
वहीं, कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में भाषण देते हुए सोनिया गांधी ने कहा, “इस सरकार ने लोकतंत्र का गला घोंट दिया है. इससे पहले कभी भी इतने सारे विपक्षी सांसदों को सदन से निलंबित नहीं किया गया था वो भी उचित और वैध मांग के लिए. 13 दिसंबर को हुई असाधारण घटना पर विपक्ष के सदस्यों ने लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग की थी. इस अनुरोध का जिस अहंकार के साथ व्यवहार किया गया उसके लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।”

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें