January 10, 2025 7:13 am

सोशल मीडिया :

अखिलेश यादव कन्नौज से लड़ेंगे लोक सभा का चुनाव , शिवपाल ने दिए संकेत |

उत्तर प्रदेश में अगले साल लोकसभा चुनाव 2024 होने वाले है। इस चुनाव में जीत हासिल करने और भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए समाजवादी पार्टी ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी है। पार्टी चुनाव के लिए कुछ खास रणनीति बना रही है और किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसी बीच सपा ने अपने कुछ बड़े चेहरों की सीटें तय कर दी है। सपा नेता शिवपाल यादव ने भतीजे और पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को लेकर भी एक बड़ा ऐलान किया है और बताया है कि अखिलेश किस सीट से चुनाव लड़ेंगे।

दरअसल, सपा नेता शिवपाल सिंह यादव एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने कुछ मीडिया पत्रकारों से तमाम मुद्दों को लेकर बात की। इस दौरान उनसे लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बातचीत की गई। उनसे पूछा गया कि अखिलेश यादव कन्नौज से चुनाव लड़ेंगे, आप कब से प्रचार करेंगे? इसपर शिवपाल ने कहा, ‘ये तो बहुत शुरुआती है, अखिलेश यादव कन्नौज से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। हम तो रोज ही वोट मांगेंगे। लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का कोई असर नहीं पड़ेगा।’

PunjabKesari
‘हम 2024 में भाजपा को हराएंगे’
शिवपाल यादव ने कहा कि ‘हमारा इंडिया गठबंधन और पीडीए बना है, ये मिलकर लोकसभा चुनाव जीतेंगे और 2024 में भाजपा को हराएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मोहन यादव को हमारी शुभकामनाएं हैं, उन्हें बधाई है, लेकिन वो मध्य प्रदेश ही संभाल लें, यहां उत्तर प्रदेश तो हम लोग देख लेंगे। वह मुख्यमंत्री बन गए तो वहां की व्यवस्था देख लें।’ इस तरह शिवपाल ने भाजपा पर भी तंज कसा और यह भी स्पष्ट किया कि आगामी लोकसभा में अखिलेश कन्नौज से चुनाव लड़ेंगे।

 

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें