बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े को हार्ट अटैक आया है। श्रेयस 47 साल के हैं। एक्टर अक्षय कुमार के साथ वेलकम टू जंगल फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग खत्म करने के तुरंत बाद वो बेहोश होकर गिर पड़े। श्रेयस को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी एंजियोप्लास्टी कराई गई। अस्पताल ने अपडेट किया है कि फिलहाल उनकी सेहत में सुधार है।
सूत्रों ने ये भी बताया कि श्रेयस तलपड़े सेट पर काफी अच्छे से काम कर रहे थे। उन्होंने खूब हंसी मजाक किया और थोड़ा बहुत एक्शन वाले सीन भी किए थे। हालांकि अभी तक श्रेयस की टीम की ओर से किसी भी प्रकार का बयान जारी नहीं किया गया है। एक्टर के फैंस उनके हेल्थ अपडेट के बारे में जाना चाहते हैं।
एक्टर का करियर
श्रेयस तलपड़े एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने हिंदी और मराठी सिनेमा में खूब काम किया है और उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ होती है।दो दशक लंबे करियर में तलपड़े ने 45 से ज्यादा फिल्में की हैं।