April 30, 2025 4:05 am

सोशल मीडिया :

भाजपा की जीत पर बोले सीएम योगी “मोदी की गारंटी पर लगी जनता के विश्वास की मुहर” |

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत के बाद सभी कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी। उन्होंने इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन को दिया। योगी ने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में चार राज्यों के चुनाव परिणामों में से तीन राज्यों में भाजपा की जीत ‘मोदी की गारंटी’ पर ‘जनता के विश्वास की गारंटी’ है।”

‘लोकसभा चुनाव में भी होगी भाजपा की जीत’
भाजपा की जीत पर सीएम योगी ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में तीनों राज्यों में भाजपा की विजय की सभी समर्पित कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने तेलंगाना में भाजपा के प्रदर्शन को समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का फल बताया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को भाजपा से मिली करारी हार से यह दिखने लगा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को बड़ी जीत मिलेगी। जनता ने एक बार फिर मोदी के नेतृत्व को स्वीकारा है। भारत को वैश्विक मंच पर स्थापित करने के लिए मोदी के प्रयास को भी जनता ने भाजपा को जीत दिलाने के जरिये स्वीकारा है।

चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी की तीन राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़) में जीत के बाद बीजेपी में खुशी की लहर है। इस जीत को लेकर रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा के सभी विधायकों को हार्दिक बधाई दी और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ‘राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान का माल मध्य प्रदेश,राजस्थान और छत्तीसगढ़ में नहीं बिका। इस कारण गांधी की मुहब्बत की दुकान के उत्तर प्रदेश में फुटकर व्यापारी सपा बहादुर अखिलेश यादव सन्न।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें