January 9, 2025 11:25 am

सोशल मीडिया :

ऑस्ट्रेलिया को हराकर 20 साल बाद बदला लेगी टीम इंडिया- BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी |

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पूरे देशवासियों को टीम इंडिया से जीत की उम्मीदें हैं। वहीं पूरा देश टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थनाएं कर रहा है। इस बीच यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी टीम इंडिया को बेहतर प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी है। साथ ही उनका यह भी कहना है कि इस बार वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हराकर 2003 की हार का बदला लेगी।
PunjabKesari
इस बारे में भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम ने सामूहिक रूप से बहुत अच्छा प्रदर्शन इस विश्व कप में किया है। उन्होंने कहा टीम भावना के साथ इस समय पूरी टीम खेल रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि जिस प्रकार उनका अब तक का खेल रहा है जिस तरह की क्रिकेट टीम इंडिया ने अब तक खेली है और सभी लीग मैचों के साथ-साथ सेमीफाइनल में उसे जीत मिली है। ये सामूहिक रूप से खेल के प्रति उनका जो कमिटमेंट है। उसी का नतीजा है। इस आधार पर उन्हें उम्मीद है कि टीम इंडिया फाइनल में भी अच्छा खेलेगी। फाइनल में 2003 में मिली हार का बदला ऑस्ट्रेलिया से भारतीय टीम लेगी और देशवासियों को जीत का तोहफा देगी। उन्होंने कहा कि 2003 में ऑस्ट्रेलिया से भारत नहीं जीत पाया था, लेकिन अब 20 साल बाद हिसाब बराबर करने का मौका आया है।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि यह हमारे साथ साथ पूरे देश के लिए गर्व की बात है कि यूपी के खिलाड़ी इस वक्त पूरे जोश में हैं। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के निर्देश पर खेल विभाग ने अच्छा काम किया है। इसीलिए क्रिकेट के अलावा भी जो अन्य खेल हैं उसमें भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें