उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ उनकी फिल्म ‘तेजस’ (Tejas) देखेंगे। दरअसल, कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म ‘तेजस’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। वो इस फिल्म की सफलता के लिए काफी मेहनत कर रही है। आज इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग होने जा रही है। स्पेशल स्क्रीनिंग लोक भवन ऑडिटोरियम में रखी गई। दोपहर 12:30 बजे लोकभवन में कार्यक्रम होगा। जिसमें सीएम योगी भी शामिल होंगे और कंगना रनौत के साथ उनकी फिल्म देखेंगे।
इस बात की जानकारी सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यालय द्वारा दी गई है। उन्होंने ने ट्वीट के जरिए बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मंत्रिमंडल के माननीय सदस्यों के साथ लोक भवन, लखनऊ में विशेष स्क्रीनिंग में फिल्म ‘तेजस’ देखेंगे। बता दें कि सीएम योगी ने आज सुबह 11 बजे कैबिनेट की बैठक भी बुलाई है।जिसमें यूपी सरकार के मंत्री शामिल होंगे। इस बैठक के बाद सीएम योगी अपने सभी मंत्रियों के साथ फिल्म तेजस की स्पेशल स्क्रीनिंग देखेंगे। यह स्पेशल स्क्रीनिंग लोक भवन ऑडिटोरियम में आज दोपहर 12.30 बजे रखी गई है।
28 अक्टूबर को रिलीज हुई ‘तेजस’
फिल्म ‘तेजस’ सर्वेश मेवाड़ा के जरिए लिखित और निर्देशित और रोनी स्क्रूवाला के जरिए निर्मित है। इसमें कंगना के अलावा अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी, विशाक नायर, कश्यप शंगारी, सुनीत टंडन, रियो कपाड़िया, मोहन अगाशे और मुश्ताक काक भी हैं। फिल्म में कंगना वायु सेना अधिकारी तेजस गिल का किरदार निभाती नजर आ रही हैं। यह फिल्म 28 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। हाल ही में, फिल्म की रिलीज से पहले कंगना ने दिल्ली के इंडियन एयरफोर्स ऑडिटोरियम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कई भारतीय वायु सेना अधिकारियों के लिए फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग की मेजबानी की थी।