उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के असोहा क्षेत्र निवासी एक श्रमिक की जम्मू कश्मीर में हत्या कर दी गयी। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि भटपुरा गांव निवासी मुकेश रावत जम्मू कश्मीर क्षेत्र के एक भट्ठे पर मजदूरी करने गया था। परिजनों को मिली सूचना के अनुसार आतंकियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, थानाध्यक्ष असोहा ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि मुकेश अर्से से जम्मू कश्मीर के पुलवामा क्षेत्र के एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। परिजनों से जानकारी मिली है कि उसकी वहां पर आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। आतंकियों की गोली का निशाना बने 40 वर्षीय मुकेश की पत्नी कुशमा और चार बच्चे गांव में ही रहते है। मुकेश के अन्य रिश्तेदार भी वहीं पर साथ में काम करते हैं, जिनके माध्यम से परिजनों को इसकी जानकारी हुई है। वह चार माह पहले गया था, और दीपावली पर आने की बात कही थी।