April 30, 2025 9:53 am

सोशल मीडिया :

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सख्त ‘महिलाओं-बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई’ |

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सख्त रुख अपनाया और बदमाशों के लिए चेतावनी जारी की है। सीएम योगी ने लॉ एंड ऑर्डर की बात दोहराते हुए चेतावनी दी कि अगर प्रदेश में किसी भी बहन और बेटी के साथ छेड़छाड़ हुई तो छेड़छाड़ या अपराध करने वाले आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। उस आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

PunjabKesari
बता दें कि सीएम योगी बीते कल गुरुवार को यूपी के बागपत पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने 351 करोड़ की लागत से बनने वाली 311 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर जनपदवासियों को एक बड़ी सौगात दी। इस दौरान सीएम ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश के विकास में कसर नहीं छोड़ रही हमारी सरकार में विकास का आधार कोई व्यक्ति, जाति, मत या मजहब नहीं बनेगा। समाज का प्रत्येक वंचित तबका विकास की धुरी होगा। इसी दौरान उन्होंने महिलाओं-बेटियों से छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों को भी चेतावनी दी कि जो भी महिलाओं-बेटियों से छेड़छाड़ करेगा उसे कीमत चुकानी पड़ेगी।

PunjabKesari
सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है: CM योगी
सीएम योगी ने सुरक्षा की बात करते हुए कहा कि “सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। हम किसी बेटी की सुरक्षा के साथ किसी उचक्के को खिलवाड़ करने की छूट नहीं देंगे। किसी बहन की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने की छूट नहीं देंगे और जो भी खिलवाड़ करेगा उसे उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। किसी किसान की संपत्ति पर कोई जबरन कब्जा नहीं कर पाएगा। किसी व्यापारी का कोई उत्पीड़न नहीं कर पाएगा, जो करेगा उसकी कीमत ब्याज समेत उसे चुकानी पड़ेगी। किसी नौजवान के जीवन के साथ खिलवाड़ करने की छूट भी किसी को नहीं होगी, जो करेगा तो जीवन भर पछताएगा भी। किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा, सब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें