August 5, 2025 3:53 pm

सोशल मीडिया :

इटावा में सौतेले भाईयों ने खेत में दौड़ा-दौड़ाकर की मां-बेटे की नृशंस हत्या, इलाके में फैली सनसनी |

इटावा जिले में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दुलबजा सिंहुआ में शनिवार की सुबह परिवारिक भूमि विवाद के चलते सौतेले भाईयों ने मां-बेटे को खेत में दौड़ाते हुए फावड़े से काटकर फिर गोली मारकर नृशंस हत्या दी। एक ग्रामीण ने बीच में आकर मां बेटे को बचाने की कोशिश की तो हमलावरों ने उसकी तरफ भी फायर झोंक दिया। उसने भी भागकर जान बचाई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर जिलाधिकारी, एसएसपी व अन्य अधिकारी भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की।

ये फोटो मृतक मां और बेटे की है, जिनकी हत्या कर दी गई है।

2 बाइक पर सवार 4 लोगों ने दिया वारदात को अंजाम
थाना क्षेत्र के गांव दुलबजा सिंहुआ के रहने वाले अमित कुमार ( 30 ) व उनकी मां राममूर्ति (70) शनिवार की दोपहर अपने खेतों पर काम कर रहे थे। तभी दो बाइकों पर सवार होकर चार हमलावर वहां पहुंचे और गालीगलौज करते हुये मारपीट करने लगे। महिला ने विरोध किया तो हमलावरों ने उनके ऊपर फावड़े से हमला कर दिया। मां के ऊपर हमला होते देखकर अमित ने बचाने का प्रयास किया, तो हमलावरों ने उसके ऊपर भी फावड़े से हमला करके घायल दिया। दोनों की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई।

6 बीघा जमीन को लेकर था विवाद
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में रहने वाली रामपूर्ति यादव ने दो शादियां की थीं। पहले पति कोमल सिंह ग्राम उदयपुरा थाना ऊसराहार की मौत हो जाने के बाद उनकी दूसरी शादी इसी गांव के कामता के साथ की थी। उसकी भी कुछ साल पहले मौत हो गई थी। पहले पति कोमल से एक बेटा अरविंद यादव था, जबकि दूसरे पति कामता से दो पुत्र अमित यादव और शिव कुमार यादव थे। दूसरे पति कामता के मरने से पहले अपनी 16 बीघा जमीन पत्नी रामपूर्ति, अरविंद यादव, अमित यादव और शिव कुमार के नाम कर गए थे। अमित ने इस संबंध में अपने सौतेले भाई अरविंद को जमीन न देने के लिए सिविल न्यायालय में मुकदमा भी किया था। इसी जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। अरविंद का बेटा इस जमीन पर हिस्सेदारी चाहता है। जबकि सारी जमीन रामपूर्ति अपने बेटे अमित को दे दी थी।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें