April 30, 2025 6:39 am

सोशल मीडिया :

गाजा शहर को छोड़कर जा रहे काफिले पर इजराइल ने किया हवाई हमला, 70 लोगों की मौत -हमास का दावा

हमास के अधिकारियों ने बताया कि गाजा शहर को छोड़कर जा रहे लोगों के काफिलों पर इजराइल द्वारा किए गए हवाई हमलों में 70 लोग मारे गए जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं। हमास के मीडिया कार्यालय ने बताया कि गाजा शहर से दक्षिण की ओर जाते समय तीन स्थानों पर कारों पर हमला किया गया। यह तुरंत स्पष्ट नहीं था कि हवाई हमलों का लक्ष्य कौन था और यात्रियों में आतंकवादी थे या नहीं। सेना ने संभावित जमीनी हमले से पहले निवासियों को शुक्रवार तड़के शहर खाली करने का आदेश दिया था।

अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन ने इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू से कहा : हम आपके साथ हैं 
इससे पहले अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने शुक्रवार को इजराइली नेताओं से कहा कि ‘‘हम आपके साथ हैं।” इसके साथ ही उन्होंने उग्रवादी समूह हमास के खिलाफ युद्ध में इजराइल को अमेरिकी समर्थन दोहराया। ऑस्टिन अमेरिका के दूसरे शीर्ष अधिकारी हैं जो गत दो दिन में इजराइल पहुंचे हैं। उन्होंने इजराइल को दिए गए हथियारों और सुरक्षा सहायता का निरीक्षण किया। अमेरिका ने ये हथियार हमास से लड़ाई के पहले सप्ताह में त्वरित सहायता के तौर पर इजराइल को दिए हैं। ऑस्टिन ने जोर देकर कहा कि ‘‘यह समय संकल्प का है, बदले का नहीं, उद्देश्य का है, घबराने का नहीं, सुरक्षा का है, समर्पण का नहीं।”

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें