April 30, 2025 11:39 am

सोशल मीडिया :

बहुजन समाज पार्टी ने इंडिया’ गठबंधन में शामिल होने वाली खबरों को बताया फ़र्ज़ी , समर्थको से सावधान रहने की अपील – मायावती

उत्तर प्रदेश में अगले साल लोकसभा चुनाव 2024 हो रहे है। सभी राजनीतिक पार्टियां इसके लिए तैयारी कर रही है। विपक्ष ने भाजपा सरकार को सत्ता से हटाने के लिए एकजुट होकर इंडिया गठबंधन बनाया है। इसी बीच यह चर्चा हो रही थी कि बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल होने वाली है। इसी को लेकर अब मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इन खबरों को फर्जी करार देते हुए इसे एक एजेंडे के तहत भ्रम फैलाने की साजिश बताया और अपने समर्थकों से सावधान रहने की अपील की।

बता दें कि यह खबरें समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव के हवाले से आ रही थी। जिस पर अब मायावती ने जवाब दिया है। उन्होंने बुधवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट किया ‘‘सपा नेता रामगोपाल यादव के हवाले से बीएसपी के ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल होने के लिए मुलाकात की प्रसारित खबर पूरी तरह से गलत, बेबुनियाद व फेक न्यूज। बार-बार ऐसी मनगढ़न्त खबरों से मीडिया अपनी इमेज खराब करने पर क्यों तुला है। कहीं ये सब किसी एजेंडे के तहत तो नहीं।”

फेक खबरों से पार्टी  के लोग रहें सावधान: मायावती  
मायावती ने कहा ‘‘मीडिया द्वारा ऐसी अनर्गल खबरों का सपा व उनके नेता द्वारा खण्डन नहीं करना क्या यह साबित नहीं करता है कि उस पार्टी की हालत यहाँ उत्तर प्रदेश में काफी बदहाल है और वे भी उस घृणित राजनीति का हिस्सा है जो बीएसपी के खिलाफ लगातार सक्रिय है। ऐसी फेक खबरों से पार्टी  के लोग सावधान रहें।”

 

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें