April 30, 2025 11:31 am

सोशल मीडिया :

जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर गेट पर रोके जाने से अखिलेश नाराज, माल्यार्पण करने के बाद भाजपा को खूब सुनाई खरी खोटी |

जय प्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर बुधवार को लखनऊ में जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर पर जोरदार हंगामा हुआ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ माल्यार्पण करने के लिए यहां पहुंचे, लेकिन इसके पहले ही एलडीए ने जेपीएनआईसी के मेन गेट पर ताला जड़ दिया। इसके बाद जेपीएनआईसी में ताला बंद होने कारण अखिलेश यादव जेपीएनआईसी का गेट फांदकर अंदर गए।

इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी को दी गई थी जिसके लिए उन्होंने एलडीए को पत्र लिखकर परमिशन भी मांगी थी, लेकिन एलडीए ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए गेट पर ताला लगवा दिया। यहां जय प्रकाश नारायण की ऊंची प्रतिमा लगी हुई है। अखिलेश यादव जी के बाउंड्री फांदते ही उनके साथ गए कार्यकर्ताओं ने भी वही किया और भीतर जाकर माल्यार्पण किया।

माल्यार्पण के बाद अखिलेश का बयान

संपूर्ण क्रांति का जो नरा जेपी ने दिया आज भी उसकी जरूरत है, जिन लोगों ने कानून तोड़ने की बात कही उनसे कहा कि आपको भारी बजट मिलता होगा और सवाल यह है कि हर साल यहां पर समाजवादी लोग आते थे जेपी पर माल्यार्पण करने पर यह क्यों हुआ।क्यों यहां पर सरकार क्या छुपाना चाहती है? सरकार टीम क्यों लग रही है? क्या सरकार यह छुपाना चाहती है कि जो करोड़ों रुपए की चीज बनी थी उसको बर्बाद कर दिया।  रिवर फ्रंट बर्बाद कर दिया, जो नेताजी की शुरुआत की थी उसे सबको यह लोग मिटाना चाहते हैं और इसलिए यह टीन शेड लगाई है। यह सरकार दूसरों से वसूल कर भरपाई करती है पर काम से कम सरकार को यह फैसला लेना चाहिए।  क्या मुख्यमंत्री अपने वेतन से जेपीनिक का जो नुकसान हुआ है उसका भुगतान करेंगे?

इसके साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि अधिकारी तैयार नहीं थे वह बताने के लिए की किसने रोका है, यह कहां की परंपरा है, प्रतिमा पर फूल डालते हैं ..माल अर्पण करते हैं तो इन लोगों को क्या तकलीफ है। सरकार को क्या म्यूजियम पर जाने के लिए किसकी परमिशन की जरूरत है, क्या मान्यवर कांशीराम की जयंती के लिए किसी को परमिशन लेनी होती है, क्या नेता जी के लिए हम कोई कार्यक्रम करते हैं तो मुश्किल परमिशन लेनी पड़ेगी।

PunjabKesari

‘अब तो ठेकेदार भी तुम्हारी पार्टी में है’
भारतीय जनता पार्टी में बहुत से ऐसे लोग हैं तो जेपी आंदोलन से जुड़े हुए हैं पर यह लोग आज की तारीख में क्या कर रहे हैं यह सरकार किसका नुकसान कर रही है इसकी जो बर्बादी हुई है इसका सरकार के वेतन से वसूला जाए। अब तो ठेकेदार भी तुम्हारी पार्टी में चला गया तो अब क्या वजह है कि उसका काम रुका हुआ है।  जनता की शक्ति के आगे सरकार की शक्ति कभी कामयाब नहीं हो सकती लोकतंत्र में जनता को अपने वोट की ताकत को बाबा साहब ने दिया है। संविधान में अन्य ताकत मिली है अगर संविधान नहीं बचेगा तो हमारी आपकी आजादी कहां जाएगी तो सरकार को ऐसे निर्णय लेने चाहिए जिससे सबका भला हो।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें