January 9, 2025 10:32 am

सोशल मीडिया :

नहीं पड़ेगी एंटी- एजिंग क्रीम की जरूरत, 40 के बाद भी दिखेंगी यंग बस इस्तेमाल करें ये फेसपैक

लोइंग और wrinkle free त्वचा हर महिला की चाहत होती है। लेकिन इसके लिए जरूरत है त्वचा की खास देखभाल करने की। उम्र के साथ त्वचा में कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं। इसे एजिंग साइंस कहा जाता है कि जो बहुत आम बात है। मगर अगर आपकी कई एक्ट्रेस की तरह सही से देखभाल करें स्किन की तो आप 40 के बाद भी यंग लगेंगी। जी हां, ग्लोइंग और wrinkle-free स्किन पाने के लिए आपको कोई महंगे प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं है, बस आप एक फेसपैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। आइए आपको बताते हैं इसके बारे में….

 चमकदार त्वचा पाने के लिए किन चीजों का करें चेहरे पर इस्तेमाल?

-खीरा

PunjabKesari
-मुल्तानी मिट्टी

PunjabKesari
-एलोवेरा जेल

खीरा, मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा जेल का पैक लगाने से मिलते हैं ये फायदे…

– खीरे में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स तत्व त्वचा को नमी प्रदान करने में मदद करते हैं और त्वचा को डीप क्लीन भी करते हैं।
-मुल्तानी मिट्टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्व त्वचा के ऊपर मौजूद टैनिंग को हटाने में मदद करते हैं और दाग- धब्बे भी कम होते हैं।
– एलोवेरा जेल के अंदर एंटी-बैक्टीरियल गुण होता है जो त्वचा को हर तरह के स्किन इन्फेक्शन से बचाता है।

PunjabKesari

ऐसे बनाएं फेसपैक…

– एक बाउल में करीब 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और 1 खीरे को पीसकर मिला लें।
– इसमें एलोवेरा का जेल मिक्स करें।
–  ब्रश की मदद से इस फेसपैक को चेहरे पर लगा लें।
– करीब 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें।
– इसके बाद चेहरे पर लगे फेस पैक को पानी और कॉटन की मदद से साफ कर लें।
– बता दें कि आप हफ्ते में 3 बार तक इसे चेहरे पर लगा सकती हैं।
– लगातार इन चीजों को चहरे पर लगाने से स्किन हेल्दी नजर आएगी।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें