April 29, 2025 9:29 pm

सोशल मीडिया :

महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया नमन |

आज 2 अक्टूबर को देशभर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 119वीं जयंती मनाई जा रही है। इस अवसर पर आज देशवासी उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी राष्ट्रपिता और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनके जन्मदिन पर याद किया और श्रद्धांजलि दी।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एक्स पर पोस्ट शेयर कर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। प्रदेश वासियों को ‘अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस’ की शुभकामनाएं। आइए, इस पुनीत अवसर पर सत्य, अहिंसा, प्रेम और स्वच्छता के संस्कार को आत्मसात कर ‘रामराज्य’ की संकल्पना के साथ देश और समाज के विकास में निरंतर अग्रसर रहने हेतु संकल्पित हों।”

सीएम योगी ने कहा कि “गांधी जी के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने वे पहले थे। इन्हें अपनाने से पूरे विश्व में शांति और सद्भाव स्थापित होगा, जिसकी आज बहुत आवश्यकता है। उनकी शिक्षा का अनुसरण ही गांधी जी के प्रति हम सभी की सच्ची श्रद्धांजलि होगी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का मानना था कि साफ-सफाई, ईश्वर की आराधना के समान है। इसलिए उन्होंने लोगों को स्वच्छता अपनाने की शिक्षा दी। वर्तमान सरकार, गांधी जी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को साकार करने के लिए निरन्तर प्रयास कर रही है। इन प्रयासों के परिणामस्वरूप सम्पूर्ण प्रदेश में स्वच्छता के व्यापक प्रसार में उल्लेखनीय सफलता मिली है।

CM ने लाल बहादुर शास्त्री को भी किया याद
सीएम योगी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी उनके जन्मदिवस पर याद किया। उन्होंने कहा, “शुचिता, सादगी व कर्तव्यनिष्ठा के आदर्श प्रतिमान, ‘जय जवान-जय किसान’ के उद्घोष से सुरक्षा-समृद्धि के दो प्रमुख घटकों को सशक्त करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। उनका त्यागमय जीवन हम सभी के लिए एक पाथेय है।”

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें