April 30, 2025 1:33 pm

सोशल मीडिया :

मथुरा स्टेशन पर मंगलवार को प्लेटफार्म पर ईएमयू ट्रेन चढ़ जाने का CCTV फुटेज आया सामने, पांच रेलकर्मी निलंबित |

मथुरा स्टेशन पर मंगलवार को प्लेटफार्म पर ईएमयू ट्रेन चढ़ जाने की घटना की जांच लंबित रहने तक उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के पांच कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इस घटना का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है लेकिन रेलवे ने उसे सत्यापित नहीं किया है। मंगलवार रात को यह घटना घटी थी।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार मंगलवार रात में दिल्ली के शकूर बस्ती से आयी ईएमयू ट्रेन मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफॉर्म पर चढ़ गयी थी। ट्रेन के कारण ओएचई लाइन भी प्रभावित हुई थी। आगरा संभाग की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। इस घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर आया है। हालांकि एनसीआर अधिकारियों ने इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की है।

एनसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमाशु शेखर उपाध्याय ने एक न्यूज एजेंसी से कहा कि इस घटना के बाद पांच रेल कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। वे लोको पायलट गोविंद हरिशर्मा, हेल्पर (विद्युत) सचिन, तकनीशियन 3 कुलजीत, तकनीशियन 1 बृजेश और हरबन कुमार हैं। उन्होंने कहा कि एक उच्चस्तरीय जांच समिति इस घटना की जांच के लिए बनाई गई है। जब उनसे इस वीडियो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करते हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या निलंबित कर्मियों में कोई घटना के वक्त नशे की हालत में था तो उन्होंने कहा कि ऐसा ब्योरा जांच समिति की रिपोर्ट के बाद ही सामने आयेगा।

 

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें