August 6, 2025 6:23 am

सोशल मीडिया :

लिव इन में रह रही जिम रिसेप्शनिस्ट की कमरे में लटकी मिली लाश, पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में एक को किया गिरफ्तार |

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली कॉलोनी में एक युवती ने अपने कमरे के छत के पंखे से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। मामले में एक आरोपी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पिंकी गुप्ता (25) नाम की युवती ने गुरूवार रात आत्महत्या कर ली। पुलिस को उसके कमरे से एक डायरी मिली जिसमें उसने अपने जीवन के पिछले चार साल की हर घटना के बारे में लिखा था। डायरी पढ़ने के बाद पुलिस को पता चला कि वह एक जिम में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम कर रही थी, जिसे साकिब अली नाम का एक व्यक्ति चला रहा था।

मां ने कहा- साकिब को फांसी होनी चाहिए
पिंकी की मां ने बताया कि गुरुवार रात हम लोगों को घटना के बारे में सूचना मिली, तो आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। वहां साकिब मौजूद नहीं था। बेटी का शव कमरे में पंखे से लटका था। इसके बाद हम लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के भिजवाया दिया। मां ने कहा कि साकिब को फांसी की सजा होनी चाहिए। हमें इंसाफ चाहिए। साकिब के घरवालों को भी जेल होनी चाहिए। यह भी आरोप लगाया है कि साकिब हत्या करने के बाद मौके से फरार हुआ।

भाई ने भी लगाए गंभीर आरोप
मृतका के भाई ने बताया कि बहन गाजीपुर दिल्ली निवासी साकिब के साथ लिव-इन में रहती थी। साकिब बहन को प्रताड़ित करता था। उसे आत्महत्या के लिए उकसाता था। बहन ये सब बातें हम लोगों को बताती थी। बहन को उकसाने में साकिब के पिता मुस्तफा खान का भी हाथ है। वह कहता था कि तू आत्महत्या कर ले और मेरे बेटे को छोड़ दे। इन्हीं बातों से तंग आकर पिंकी ने खुदकुशी की है।

ACP स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया, ”युवती के भाई शिवम और राजू गुप्ता ने साकिब नाम के शख्स के खिलाफ थाना कौशांबी में मुकदमा दर्ज कराया है। गुरुवार रात साढ़े 11 बजे के बीच कौशांबी थाना की पुलिस को एक युवती के आत्महत्या करने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। कमरे की तलाशी लेने पर हमें युवती की एक डायरी मिली है। 2021 से ये युवती इस डायरी को मेंटेन कर रही है। आगे की जांच जारी है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें