April 30, 2025 12:47 pm

सोशल मीडिया :

कुवैत से तस्करी कर लायी जा रही 2.06 करोड़ की ज्वैलरी बरामद , दिल्ली एयरपोर्ट पर तीन गिरफ्तार

राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में एक बार फिर से दो करोड़ रुपए से ज्यादा के सोने और चांदी के गहने जब्त किए गए है। सोना और चांदी के यह आभूषण कुवैत से तस्करी करके लाया जा रहा था। भारतीय सीमा शुल्क विभाग ने कार्रवाई करते हुए इनको नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअडडे से बरामद किया है। भारतीय सीमा शुल्क अधिकारियों ने बताया है कि मंगलवार सुबह कुवैत आ रहे तीन यात्रियों की हरकत संदिग्ध लगी और उनकी जब जांच की गई तो 4 किलोग्राम ज्वैलरी बरामद हुई। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2.06 करोड़ रुपए के आसपास है।


दिल्ली सीमा शुल्क अधिकारियों ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि स्पॉट प्रोफाइलिंग के आधार पर, आईजीआई हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क ने कुवैत के तीन नागरिकों द्वारा लाए गए 2.06 करोड़ रुपये मूल्य के 4.00 किलोग्राम वजन के चांदी-लेपित सोने के आभूषण जब्त किए हैं। तीनों यात्रियों को सीमा शुल्क अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। आगे की जांच जारी है।

आरोपियों से पूछताछ जारी

भारतीय सीमा शुल्क के अधिकारियों ने सोने को जब्त करते हुए इस मामले की पूरी जांच शुरू कर दी है। इन यात्रियों से पूछताछ की जा रही है कि वह सोने भारत में कहां और किसके लिए लेकर आए थे। इसके साथ ही सोना तस्करी का पूरा नेटवर्क खंगाला जा रहा है। गौरतलब है कि भारत में बढ़ते सोने की कीमत के कारण इसकी तस्करी काफी बढ़ गई है।

 

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें