लखनऊ में बीती शाम एक शराबी पति ने मामूली कहासुनी पर पत्नी का मुँह तोड़ दिया | मारपीट में घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया | वहीँ पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है |
मामला लखनऊ के काकोरी इलाके के लालता खेड़ा गाँव का है जहाँ एक पति ने अपनी पत्नी का मुहं तोड़ दिया | जानकारी के अनुसार इलाके में रहने वाले मन्ना लोधी का लड़का लवकुश सब्जी बेचने का कारोबार करता है और काकोरी के ही लालता खेड़ा गाँव में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता है | लवकुश शराब का लती है और आये दिन शराब के नशे में अपनी पत्नी से मारपीट करता है | बीती शाम को भी वह शराब के नशे में घर पहुंचा और पत्नी के साथ गाली गलौच करने के साथ ही मारपीट पर उतारू हो गया , मामला इतना बढ़ा की नशे में चूर लवकुश ने अपनी पत्नी का मुँह तोड़ दिया , जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी | घरेलु हिंसा होती देख पड़ोसियों ने मामले की सुचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया और मामले की शकियात दर्ज कर ली है |
