April 30, 2025 2:51 pm

सोशल मीडिया :

रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बगावत करने वाले येवगेनी प्रिगोझिन समेत 10 की निजी विमान हादसे में मौत |

इमरजेंसी मिनिस्ट्री ऑफ रसिया ने अपने एक बयान में कहा कि मॉस्को से सेंट पीटर्सबर्ग जा रहा एक निजी एम्ब्रेयर लिगेसी जेट टवर क्षेत्र के कुजेनकिनो इलाके में दुर्घटना का शिकार हो गया है। इसमें चालक दल के 3 सदस्यों समेत कुल 10 लोग सवार थे और सभी की दुखद मौत हो गई है।

रूस के मॉस्को में बुधवार को एक निजी विमान हादसे का शिकार हो गया। जिसमें सवार 10 लोगों की मौत हो गई। रूसी न्यूज एजेंसी टीएएसएस ने के मुताबिक, मरने वालों में रूस के प्रेसिडेंट पुतिन के दुश्मन और वैगनर आर्मी चीफ येवेनगी प्रिगोझिन का नाम भी शामिल है।

वैग्नर चीफ येवगेनी प्रिगोझिन की मौत

बता दें कि इस विमान दुर्घटना में कथिततौर पर रूस के राष्ट्रपति पुतिन के दुश्मन और वैग्नर आर्मी के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन की भी मौत हो गई है। वहीं रूसी मीडिया के हवाले से खबर है कि दुर्घटना स्थल से आठ लोगों के शव बरामद किए गए हैं।

रूस में किया था सैन्य विद्रोह

गौरतलब है कि 62 साल के वैग्नर चीफ येवगेनी प्रिगोझिन ने रूस में जून महीने में सैन्य विद्रोह की अगुवाई की थी और देश में तख्तापलट करने का प्रयास किया था। विद्रोह की कोशिश को बातचीत से सुलझाया गया था।

 

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें