April 30, 2025 4:40 pm

सोशल मीडिया :

फर्जी आधार कार्ड के साथ भारत-नेपाल सीमा पर अमेरिकी महिला गिरफ्तार, जांच में जुटीं खुफिया एजेंसियां

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में बृहस्पतिवार को जाली भारतीय आधार कार्ड लेकर नेपाल में दाखिल होने की कोशिश करने के आरोप में एक अमेरिकी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया।

नौतनवा की पुलिस क्षेत्राधिकारी आभा सिंह ने बताया कि कोलिन पैट्रिक लिंच (35) नामक महिला भारत से नेपाल जा रही थी। उन्होंने कहा कि उसे रास्ते में सोनौली इलाके में आव्रजन विभाग की टीम ने सामान्य जांच के लिए रोका, तो उसके पास से अमेरिकी पासपोर्ट और जाली भारतीय आधार कार्ड पाया गया। लेकिन उसके पास वीजा नहीं था।

जांच में जुटीं खुफिया एजेंसियां
कुछ दिन पहले इस महिला का वीजा खत्म हो गया था जिससे इस महिला को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि अमेरिकी महिला के खिलाफ सोनौली थाने में धारा 467 और 14 विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के बारे में खुफिया ब्यूरो को सूचना दे दी गई है।

 

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें