May 1, 2025 2:37 am

सोशल मीडिया :

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में जहरीली टॉफी खाने से दो सगी बहनों की मौत |

कौशांबी जिले के कड़ा धाम क्षेत्र में बृहस्पतिवार को कथित रूप से जहरीली टॉफी खाने से दो सगी बहनों की मौत हो गई जबकि दो अन्य बच्चियां गंभीर रूप से बीमार हो गईं। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कड़ा धाम थाना क्षेत्र के संवरई बुजुर्ग गांव में वासुदेव प्रजापति की बेटियां साधना (सात) व शालिनी (चार) बुधवार रात छत पर सो रही थीं। उन्होंने बताया कि आज सुबह जब दोनों सो कर उठीं उन्होंने बिस्तर के आसपास टॉफियां पड़ी देखीं और उसे पड़ोस की बच्चियों वर्षा (सात) व आरुषि (चार) के साथ मिल-बांट कर खाया। टॉफी खाने के कुछ ही देर बाद चारों की तबियत बिगड़ने लगी।

उन्होंने बताया कि बच्चियों के परिजन ने चारों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उन्हें प्रयागराज के चिल्ड्रन अस्पताल रेफर किया गया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में इलाज के दौरान साधना और शालिनी की मौत हो गई जबकि वर्षा और आरुषि की हालत नाजुक बनी हुई है।

सिराथू के पुलिस क्षेत्राधिकारी अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि मृत बच्चियों के पिता वासुदेव प्रजापति ने अपने पड़ोसी शिवशरण पर जहरीली ट्रॉफी फेंकने का आरोप लगाया है। आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें