उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां वायुसेना का एक जवान अचानक लापता हो गए। उनके लापता होने से हड़कंप मचा गया। जानकारी के अनुसार, जवान छुट्टी पर घर आया था। इस दौरान वो घर से टहलने के लिए निकला जिसके बाद वो वापस नहीं लौटा।सूचना के बाद परिजनों ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस अविनाश कुमार की तलाश में जुटी हुई है। परिजनों को अनहोनी की चिंता सता रही है।
घटना पटेरहवा थाना क्षेत्र के पंडरी विसुन दयाल गांव का है। परिजनों ने बताया कि जवान अविनाश कुमार छुट्टी लेकर घर आए हुए थे। 10 अगस्त को अविनाश घर से शाम के समय टहलने निकले थे। जिसके बाद संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। घरवालों ने देर रात तक इंतजार किया, लेकिन वापस नहीं आए तो परिजन ने इसकी शिकायत पुलिस को दी।