फ्रांस की राजधानी पेरिस स्थित एफिल टावर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस घटना के बाद पूरे एफिल टॉवर को पुलिस ने खाली करा लिया है। पेरिस की पुलिस का कहना है कि पेरिस में एफिल टॉवर को उठाने की धमकी मिली है। यह दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले पर्यटक स्थलों में से एक है। यहां पर कई देशों से आए हुए पर्यटकों को वहां से हटा दिया गया है। बम की सूचना मिलते ही मौके पर बम निरोधक विशेषज्ञों के साथ-साथ पुलिस मौके पर मौजूदा है।
शनिवार को एफिल टॉवर की तीन मंजिलों को खाली कर दिया गया। बम से उड़ाने की धमकी की बाद जैसे ही वहां मौजूद लोगों को पता चला, वहां पर हड़कंप मच गया। बम की सूचना मिलते ही बम निरोधक विशेषज्ञों के साथ-साथ पुलिस भी एक मंजिल पर स्थित एक रेस्तरां सहित पूरे क्षेत्र की तलाशी ले रही है।
एफिल टावर पर पुलिस का कड़ पहरा
एफिल टावर के साउथ पिलर पर एक पुलिस स्टेशन बना हुआ है। ऐसे में अगर किसी को भी एफिल टावर घूमना होता है तो कड़ी सुरक्षा निगरानी से होकर गुजरना होता है। आपको बता दें कि टावर पर निर्माण कार्य जनवरी 1887 में शुरू हुआ और 31 मार्च, 1889 को समाप्त हुआ था।