August 3, 2025 5:02 pm

सोशल मीडिया :

भारत ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया, सीरीज 2-2, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल का तूफानी अर्धशतक |

वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुक़ाबला अमेरिका के फ्लॉरिडा में खेला गया। सेंट्रल ब्रॉवर्ड पार्क एंड ब्रॉवर्ड काउंटी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से इस मैच को 9 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 2-0 से पिछड़ने के बाद अब 2-2 से बराबर कर ली है।

भारत ने इस लक्ष्य का पीछा बड़े ही आसानी से कर लिया। टीम ने जायसवाल और गिल के अर्धशतक की मदद से लक्ष्य को 17 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जायसवाल के टी20 करियर का यह दूसरा मुक़ाबला था और उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंद पर तीन सिक्स और 11 चौके की मदद से नाबाद 84 रनों की पारी खेली। वहीं गिल ने 47 गेंद पर पांच सिक्स और तीन चौके की मदद से 77 रन बनाए।

सीरीज में एक समय 0-2 से पिछड़ने वाली भारतीय टीम ने तीसरे और चौथे टी20 में शानदार तरीके से वापसी की और वेस्टइंडीज को सीरीज में अजेय बढ़त लेने से रोका। अब टीम इंडिया की नजर अंतिम मुकाबले को जीतकर सीरीज को अपने नाम करने पर होगी।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें