April 30, 2025 3:20 am

सोशल मीडिया :

यूपी के अमेठी में नाबालिग देवर से जबरन जिस्मानी रिश्ते बना रही थी भाभी, सालों बाद खुला राज |

यूपी के अमेठी जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है ​जिसे जानकर सभी हैरान हो रहे है। दरअसल, यहां पर एक महिला पर आरोप लगा है कि वह नाबालिग लड़के के साथ जबरन जिस्मानी रिश्ते बना रही थी। यह संबंध बीते तीन साल से कायम थे और नाबालिग लड़के का शोषण हो रहा था। आरोप है कि इस महिला ने लड़के को परिवार से अलग कर दिया है और अपने साथ रखकर 3 साल से जिस्मानी संबंध बना रही है। परिजनों की शिकायत पर कोर्ट ने आदेश दिया है तब जाकर स्थानीय पुलिस जांच करने जा रही है।
नाबालिग की भाभी लगती है महिला
आपको बता दें कि यह मामला अमेठी जिले के फुरसतगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है। आरोप है कि एक दलित महिला ने एक नाबालिग से शारीरिक संबंध बनाए। कहा जा रहा है कि यह महिला पिछले तीन सालों से अवैध संबंध बना रही थी। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला रिश्ते में इस नाबालिग की ‘भाभी’ लगती है। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने पूरे मामले की पुलिस से शिकायत की तो ध्यान नहीं दिया गया। इसके बाद उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इसके बाद अब पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है।
फर्जी केस की धमकी देकर करती थी ब्लैकमेल आरोपी महिला दलित समुदाय की बताई जा रही है। पीड़ित परिवार का कहना है कि यह दलित महिला किसी मामले में फंसाने की धमकी देकर नाबालिग से संबंध बना रही है। वहीं, पीड़ित परिवार अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंध रखता था। परिवार का कहना है कि महिला उम्र में नाबालिग से काफी बड़ी है। उसने शुरुआत में बहला-फुसला कर दोस्ती की फिर जिस्मानी रिश्ते बनाने लगी। परिवार का यह भी कहना है कि पड़ोस की दलित महिला अपनी बातों में बहला-फुसलाकर नाबालिग को अपने साथ ले गई और वापस नहीं आने दी।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें