April 30, 2025 4:14 am

सोशल मीडिया :

पाकिस्तान के कार्यवाहक पीएम का नाम हुआ तय, बलूचिस्तान के सीनेटर अनवर उल हक काकर को मिलेगी ज़िम्मेदारी |

पाकिस्तान (Pakistan) की संसद भंग होने के साथ ही पीएम शहबाज़ शरीफ का कार्यकाल भी खत्म हो गया था। ऐसे में अगले चुनाव होने और नया पीएम चुने जाने तक देश के लिए एक कार्यवाहक पीएम का चुनाव ज़रूरी था। संसद भंग होने के बाद से ही पाकिस्तान के लिए नए कार्यवाहक पीएम के नाम पर चर्चा चल रही थी और आज यह तय करने का आखिरी दिन था और आज पाकिस्तान के कार्यवाहक पीएम का नाम तय हो गया है। अनवर उल हक काकर ( Anwaar-ul-Haq Kakar) पाकिस्तान के नए कार्यवाहक पीएम की ज़िम्मेदारी संभालेंगे

अनवर उल हक काकर को पाकिस्तान का कार्यवाहक पीएम बनाए जाने के फैसले पर विपक्ष भी सहमत हो गया है। अनवर उल हक काकर बलूचिस्तान से सीनेटर है।

आज ही ले सकते हैं शपथ

रिपोर्ट के अनुसार अनवर उल हक काकर आज ही पाकिस्तान के कार्यवाहक पीएम के तौर पर शपथ ले सकते है। इसके बाद वह पाकिस्तान के 8वें कार्यवाहक पीएम बन जाएंगे और अगले चुनाव तक देश की सत्ता की ज़िम्मेदारी संभालेंगे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें