April 30, 2025 6:41 am

सोशल मीडिया :

BSF ने शुरू किया ऑपरेशन अलर्ट, राजस्थान में पाकिस्तान से लगती सीमा पर बढ़ाई चौकसी,

भारतीय स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सीमापार से किसी भी तरह की अवांछनीय हरकत को रोकने के लिए बीएसएफ की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में एक सप्ताह का BSF Operation शुक्रवार से शुरू किया गया है। यह आगामी 17 तारीख तक चलेगा।

ऐसे महत्वपूर्ण मौकों पर अशांति फैलाने वाले तत्वों से लेकर तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों में लिप्त लोग कोई गड़बड़ी न कर दे, इसी के मद्देनजर भारतीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवान और अधिकारी खास निगरानी रखते हैं। बल के सूत्रों का कहना है कि वैसे तो वर्ष पर्यंत अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था रखी जाती है लेकिन 15 अगस्त और 26 जनवरी जैसे भारतीय राष्ट्रीय पर्वों पर अचूक व्यवस्था करने की दरकार रहती है।

नाकों की संख्या में भी वृद्धि

ऑपरेशन अलर्ट के दौरान बल की तरफ से जहां तारबंदी पर पुख्ता निगरानी की जाएगी और नफरी में इजाफा होगा वहीं दिन-रात की गश्त में बढ़ोतरी और सुरक्षा नाकों की तादाद में भी वृद्धि की जा रही है। एक सप्ताह की अवधि में ठेठ सीमा क्षेत्र में जवानों के साथ बल के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। अभियान अवधि में सीसुब अपने सामरिक साजो-सामान के साथ अपडेटेड तकनीकी उपकरणों को भी साथ रखता है ताकि उनका भली भांति परीक्षण हो सके। बीते कुछ अर्से के दौरान सीमा पर लगभग पूर्ण तारबंदी से तस्करी जैसी गतिविधियां इंसानों की ओर से की जानी लगभग नामुमकिन-सी हो गई है।

यह भी इंतजाम
– ऑपरेशन अलर्ट की अवधि में सीमा सुरक्षा बल अन्य खुफिया एजेंसियों के साथ तालमेल को पुख्ता बनाने पर जोर देता है। ये एजेंसियां केंद्र के साथ राज्य की भी होती हैं। आपस में सूचनाओं का आदान-प्रदान करने पर जोर दिया जा रहा है।
– संवेदनशील इलाकों में अलग से जवानों की तैनाती की गई है। अभियान में बल की सभी यूनिट्स के अधिकारी व जवान हिस्सा ले रहे हैं।
– पश्चिमी राजस्थान के जिलों से सटी भारत-पाकिस्तान की रेगिस्तानी सरहद पर किसी भी तरह की घुसपैठ न हो, इस उद्देश्य से सीमा सुरक्षा बल की ओर से विशेष प्रकार से बंदोबस्त किए जा रहे हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें