April 30, 2025 6:41 am

सोशल मीडिया :

सांसदी बहाल होने के बाद वायनाड के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, बहाली के बाद संसदीय क्षेत्र का पहला दौरा |

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का दो दिवसीय वायनाड दौरा आज से शुरू हो रहा है। शनिवार सुबह-सुबह वो वायनाड के लिए राजधानी दिल्ली से रवाना हुए। लोकसभा सांसदी बहाल होने के बाद वो पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर जा रहे हैं। ऐसे में केरल के वायनाड में उनके स्वागत की जोरदार तैयारी की गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी 12-13 अगस्त को वायनाड में रहेंगे। यहां वे एक जनसभा भी करेंगे। सांसदी बहाल होने के बाद राहुल का यह पहला वायनाड दौरा है। राहुल गांधी के वायनाड दौरे की जानकारी कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दी। उन्होंने बताया कि वायनाड के लोग इस बात से बहुत खुश हैं कि लोकतंत्र की जीत हुई है। उनकी आवाज संसद में वापस लौट आई है, राहुल सिर्फ उनके सांसद ही नहीं बल्कि परिवार के सदस्य जैसे हैं।

जिला कमेटी की बैठक में भी शामिल होंगे राहुल गांधी


राहुल गांधी के वायनाड दौरे के बारे में 8 अगस्त को केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष वीटी सिद्दीकी ने कहा था कि राहुल गांधी 12 अगस्त को वायनाड आएंगे। हम उनके लिए गर्मजोशी से स्वागत की व्यवस्था करने जा रहे हैं और तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। सिद्दीकी ने यह भी बताया था कि जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में भी राहुल गांधी शामिल होंगे। वायनाड के लोग अपने सांसद को वापस अपने क्षेत्र में देखकर जश्न की तैयारी में है।

सांसदी मिलने के 4 दिन बाद जा रहे वायनाड

मालूम हो कि मोदी सरनेम वाले मानहानि केस में सूरत सेशंस कोर्ट द्वारा दो साल की सजा दिए जाने के बाद राहुल गांधी की सदस्यता छिन गई थी। गुजरात हाई कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया था। जहां 4 अगस्त को उन्हें बड़ी राहत मिली थी।

राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाने जाने के बाद लोकसभा सचिवालय ने सोमवार यानी 7 अगस्त को राहुल गांधी की सदस्यता बहाल कर दी। अब वो सासंदी मिलने के चार दिन बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र जा रहे हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें