यूपी में पुरानी पेंशन की मांग जोर पकड़ रही है। यूपी के लाखों शिक्षक और कर्मचारी आज दस अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रदर्शन करेंगे। मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, बिजनौर, हापुड, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और बागपत से हजारों की संख्या में शिक्षक दिल्ली की ओर कूंच की तैयारी कर रहे हैं।
यूपी में पुरानी पेंशन की मांग तेजी से जोर पकड़ रही है। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों का संघर्ष अब दिल्ली की ओर चल पड़ा है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक गत रविवार को प्रदेश कार्यालय में हुई थी। बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह (पूर्व एमएलसी) ने कहा था कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में 10 अगस्त को आयोजित धरना-प्रदर्शन में प्रदेश भर से शिक्षक जाएंगे। इस धरने में अपार भीड़ उमड़ने की संभावना है। धरने की सफलता के लिए सभी प्रांतीय, मंडलीय व जिला पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है। मेरठ प्रांत के पदाधिकारियों और शिक्षक नेताओं ने दिल्ली रामलीला मैदान में भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी ली है। मेरठ में शिक्षक संघ के शर्मा गुट के नेतृत्व में हजारों की संख्या में शिक्षक आज दिल्ली की ओर कूंच करेंगे।
यूपी में पुरानी पेंशन की मांग तेजी से जोर पकड़ रही है। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों का संघर्ष अब दिल्ली की ओर चल पड़ा है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक गत रविवार को प्रदेश कार्यालय में हुई थी। बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह (पूर्व एमएलसी) ने कहा था कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में 10 अगस्त को आयोजित धरना-प्रदर्शन में प्रदेश भर से शिक्षक जाएंगे। इस धरने में अपार भीड़ उमड़ने की संभावना है। धरने की सफलता के लिए सभी प्रांतीय, मंडलीय व जिला पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है। मेरठ प्रांत के पदाधिकारियों और शिक्षक नेताओं ने दिल्ली रामलीला मैदान में भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी ली है। मेरठ में शिक्षक संघ के शर्मा गुट के नेतृत्व में हजारों की संख्या में शिक्षक आज दिल्ली की ओर कूंच करेंगे।
‘एनपीएस गो बैक’ का नारा देते हुए कहा कि प्रदेश के शिक्षक 10 अगस्त को दिल्ली जरूर चलें। इससे पहले पांच अगस्त को सभी मंडल मुख्यालयों पर बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। धरने के लिए बैनर, पोस्टर व स्टिकर से प्रचार करें। उन्होंने बताया कि 10 अगस्त के बाद जिलों में नवनियुक्त व स्थानांतरण से आये शिक्षकों से संपर्क अभियान चलेगा। सितम्बर के अंत में राज्य परिषद की बैठक होगी, जिसमें सभी प्रांतीय पदाधिकारियों के साथ मंडल व जिला पदाधिकारी भी शामिल होंगे।पुरानी पेंशन बहाली के शिक्षक व कर्मचारियों के साथ-साथ अब महिला शिक्षक व कर्मचारियों ने भी कमर कस ली है। इसी क्रम में लखनऊ में कृषि विभाग स्थित सभागार में नारी शक्ति पेंशन अधिकार महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पूरे प्रदेश भर से महिला शिक्षक-कर्मचारी भाग लेंगी।