बांसवाड़ा. विश्व आदिवासी दिवस को कांग्रेस मानगढ़ धाम पर आदिवासी गौरव पर्व के रूप में मनाएगी। इसमें पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई बड़े नेता जनसभा को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी मानगढ़ धाम पर बुधवार दोपहर हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। उनसे पहले मुख्यमंत्री के ठीक 12 बजे पहुंचने का कार्यक्रम है। राहुल गांधी की सभा में अधिकाधिक लोगों को ले जाने के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से अंचल के सभी विधानसभा क्षेत्रों से व्यवस्थाएं की गई हैं। राहुल गांधी की सभा को लेकर प्रदेश प्रभारी एसएस रंधावा व प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बांसवाड़ा पहुंचकर कमान संभाल ली है। बुधवार को मानगढ़ धाम पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, मंत्री प्रतापङ्क्षसह खाचरियावास, राज्यमंत्री अर्जुन सिंह बामनिया, भंवरङ्क्षसह भाटी, ममता भूपेश, गोविंद मेघवाल, शकुंतला रावत, रफीक खान, जगदीशराज श्रीमाली सहित अन्य मंत्री व विधायक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। मानगढ़ धाम पर तैयारियों की कमान जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीतसिंह मालवीया ने संभाल रखी है।
यह रहेगी यातायात व्यवस्था
मानगढ़ धाम पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने वाहनों की पार्किंग और यातायात व्यवस्था को लेकर निर्देश जारी किए हैं। आम सभा में आने वाले लोगो को अपने वाहन सुबह 11 बजे तक ढालरिया गांव तक ले जाने की अनुमति होगी। इसके पश्चात कोई भी निजी वाहन खेडापा तिराहा से आगे ले जाने की अनुमति नहीं होगी। आनंदपुरी से लेकर आमलिया हेलिपेड तक 10 पार्किंग स्थल चिन्हित किए हैं।
-सुभाष कलाल के फार्म के पास
– अनिल गराडिया के मकान के सामने
– गातरोड स्कूल के आगे पुलिया के पास
– सरवाई छोटी मोड के पास
– हालेडा मोड से पहले बबूल पेड के पास
– मेनापादर लेम्पस मैदान
– कांता होटल के पास
– मानगढ़ तिराहा के पास
– सरदार का ढाबा
– हरनारायण सिंह का ढाबा
– आमलिया स्कूल के पास