May 1, 2025 2:10 am

सोशल मीडिया :

सूर्यकुमार की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया

वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुक़ाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने उपकप्तान सूर्यकुमार यादव के आतिशी अर्धशतक की मदद से वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया है। यह भारत की इस सीरीज में पहली जीत है। वहीं वेस्टइंडीज अब भी 2-1 से आगे है।

इससे पहले इस मैच का टॉस वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग और कप्तान रोवमन पॉवेल की बेहतरीन बल्लेबाजी की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 159 रन बनाए। ब्रेंडन किंग 42 गेंद में 42 रन और रोवमन पॉवेल ने 19 गेंद पर नाबाद 40 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने तीन सिक्स और एक चौका लगाया। भारत के लिए फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव ने चार ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट झटके।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें