भारत और विंडीज के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला आज रविवार 6 अगस्त को शाम 8 बजे से प्रोविडेंस स्टेडियम गुयाना में खेला जाएगा। दूसरे टी20 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया में बड़े बदलाव हो सकते हैं। पांड्या विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का टी20 डेब्यू करा सकते हैं।
भारत के बड़े हिटर रहे फ्लॉप
वेस्टइंडीज की मौजूदा टी20 टीम निकोलस पूरन, काइल मायर्स, रोवमैन पॉवेल, शिमरोन हेटमायेर और रोमारियो शेफर्ड जैसे पिंच हिटर की भरमार है। वहीं भारतीय टीम कागजी तौर पर बड़े हिटर तो हैं, लेकिन वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतर रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया की इस टी20 टीम में यशस्वी जायसवाल की एंट्री तय मानी जा रही है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।
