April 30, 2025 3:22 am

सोशल मीडिया :

जौनपुर में पाकिस्तान के समर्थन में मोहर्रम के जुलूस में लगाए नारे, 33 गिरफ्तार

इस्लाम और इंसानियत को बचाने वाले इमाम हुसैन और उनके 71 साथियों की शहादत की याद में मोहर्रम पर्व मनाया जाता है। बीते शनिवार को मोहर्रम के जुलूस की आड़ में कुछ असामाजिक तत्वों ने जनपद के मीरगंज थानाक्षेत्र के गोधना किसुनदासपुर बार्डर स्थित शिव मंदिर के पास ताजिया दफन करने के लिए ले जाते समय पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे। इस आरोप के बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल की और इस जुलूस में शामिल करीब 33 लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

वीडियो हुआ था सोशल मीडिया पर वायरल

इस सम्बन्ध में मीरगंज थाना प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह ने बताया कि 29 जुलाई को मोहर्रम ताजिया दफन जुलूस के दौरान ग्राम गोधना, किसुनदासपुर के मुस्लिम सम्प्रदाय के व्यक्तियों द्वारा दोपहर में गोधना किसुनदासपुर बार्डर पर स्थित शिव मन्दिर के सामने भारत की एकता और अखण्डता को प्रतिकूल प्रभाव डालने के उद्देश्य से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा आपत्तिजनक नारे लगाये गये, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

पकड़े गए 33 आरोपी

निरीक्षक उदय प्रताप सिंह ने बताया कि इस प्रकार की नारेबाजी से राष्ट्र भावनाएं आहत हुयी है तथा लोगो में काफी आक्रोश व्याप्त है। उक्त घटना को जौनपुर पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान में लेकर नारेबाजी करने वाले कुल 33 असामाजिक तत्वों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 74/2023 धारा 153A/153B/188/295A/505(2) आईपीसी का मुकदमा थाना मीरगंज जौनपुर पर पंजीकृत किया गया तथा कार्रवाई करते हुए सभी 33 असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने इन्हे किया गिरफ्तार

साहिल अली निवासी जमऊपट्टी थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर हालपता गोधना थाना मीरगंज जनपद जौनपुर, ईदू , कैफ, मोहम्मद कैस, मोहम्मद शरीफ, मोहम्मद सलीम, दिलशाद, संजय, तालिम अली, नौशाद, वारिस, मोहम्मद अली खान, वसिम अली, अफजल अली, मोहम्मद कैफ, इबरार अली, आफताब आलम समस्त निवासीगण किसुनदासपुर थाना मीरगंज जनपद जौनपुर, इरशाद अहमद, मुश्ताक, दिलशाद, शेरअली, रफिक अहमद, इश्तियाक अहमद, एजाज अहमद, इबनैन अली उर्फ सादिक अली, मजीद, सरफराज, मोहम्मद कैफ, असलम अली, मोहम्मद, महताब मजीद, अब्दूल अजीज, मोहम्मद शमीम समस्त निवासीगण ग्राम गोधना थाना मीरगंज जनपद जौनपुर, इब्राज अहमद निवासी मोढ पुरानी बजार थाना भदोही जनपद भदोही और मोहम्मद फिरोज निवासी हण्डिया थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें