August 3, 2025 5:02 pm

सोशल मीडिया :

IND vs WI: शाई होप की कप्तानी पारी, वेस्टइंडीज ने भारत को छह विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुक़ाबला बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल में खेला गया। इस मैच में कैरिबियाई टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लो स्कोरिंग भारत को 6 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ मेजबान टीम ने तीन मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। पहले वनडे में भी दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी। उस मैच में भारत ने करेबियाई टीम को 5 विकेट से हराया था।

इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 36.4 ओवर में चार विकेट खोकर 182 रन बना लिए और छह विकेट से मैच अपने नाम किया। उनके लिए उनके कप्तान शाई होप ने एक बार फिर जोरदार बल्लेबाजी की और अर्धशतक लगाया। होप ने 80 गेंद पर 63 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा केसी कार्टी ने नाबाद 48 रन बनाए। दोनों ने 5वे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की।

182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने आक्रामक शुरुआत की। काइल मेयर्स और ब्रेंडन किंग ने तेजी से रन बनाए और पावरप्ले के अंदर टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े। शार्दुल ठाकुर ने एक ही ओवर में दोनों को आउट कर मैच में भारत की वापसी कराई। मेयर्स ने 36 और किंग ने 15 रन बनाए। तीसरे नंबर पर आए अथानजे भी शार्दुल का शिकार बने, उन्होंने छह रन बनाए। इसके बाद कुलदीप ने हेटमेयर को नौ रन के स्कोर पर आउट कर भारतीय फैंस की उम्मीदें जगा दीं। हालांकि, कप्तान शाई होप ने केसी कार्टी के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए शानदार अर्धशतकीय साझेदारी की और अपनी टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें