लखनऊ पुलिस आयुक्तालय के अलीगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को हाईटेंशन तार की चपेट में आकर एक ताजिया में आग लग गयी। घटना में एक युवक झुलस गया जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अलीगंज के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नागेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि मड़ियांव से आ रहा ताजिया रेलवे क्रासिंग के पास हाईटेंशन तार से छू गया जिसके कारण ताजिये में आग लग गयी।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में झुलसे एक युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी पहचान पुरनिया इलाका निवासी रिंकू के रूप में हुई है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।