May 1, 2025 12:04 pm

सोशल मीडिया :

अमित शाह ने रामेश्वरम से तमिलनाडु भाजपा की ‘एन मन, एन मक्कल यात्रा का किया शुभारंभ ,कहा कांग्रेस और डीएमके वाली यूपीए के शासन में ही श्रीलंका में तमिलों का नरसंहार हुआ

केंद्रीय गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को रामेश्वरम से तमिलनाडु भाजपा की ‘एन मन, एन मक्कल यात्रा का शुभारंभ किया। यह यात्रा तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभाओं और 234 विधानसभाओं में जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने तमिल भाषा, संस्कृति और तमिल नेताओं के विचारों को अनेक मंचों से दुनिया के सामने रखा है। यूनाइटेड नेशन में सबसे पहले तमिल भाषा में बोलने वाले मोदी ही हैं।

यात्रा के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई महान तमिल भाषा, संस्कृति, तमिल साम्राज्यों का इतिहास, तमिलनाडु के देश की समृद्धि में योगदान और प्रदेशवाद की जगह मोदी के राष्ट्रवाद को प्रस्थापित करने जा रहे हैं। विपक्ष के नाम बदलने से कुछ नहीं होता है, जैसे ही वे जनता के सामने जाते वैसे ही 2 जी घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला, कोयेला घोटाला, चॉपर घोटाला, सबमरीन घोटाला और इसरो घोटाला याद आता है। कांग्रेस और डीएमके वाली यूपीए के शासन में ही श्रीलंका में तमिलों का नरसंहार हुआ और तमिल मछुआरों की दुर्दशा हुई।

उन्होंने कहा कि विपक्ष भारत का विकास नहीं चाहता बल्कि अपने परिवार का विकास चाहता है। डीएमके सरकार के एक मंत्री करोड़ों रुपये के घोटाले में गिरफ्तार हुए और जेल गए लेकिन फिर भी स्टालिन जी उनसे इस्तीफा नहीं ले रहे हैं क्योंकि उन्हें डर है कि वो उनके राज न खोल दें।

शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री स्टालिन ने विधानसभा चुनाव के दौरान 500 से अधिक वादे किए लेकिन उन वादों को पूरा करने के बजाए पूरे तमिलनाडु को शराब और नशीली दवा के व्यापार में डुबो दिया।मोदी अकेले ऐसे नेता हैं जो दिन-रात भारत कल्याण और तमिलनाडु को आगे बढ़ाने की बात सोचते हैं। पीएम मोदी ने अपने 9 साल में जातिवाद, परिवारवाद, तुष्टीकरण और प्रदेशवाद की जगह पॉलिटिक्स ऑफ परफ़ॉर्मेंस की स्थापना की है। यात्रा तमिल गौरव के पुनर्जागरण के साथ-साथ 2024 में देश में एक बार फिर से मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने में अहम योगदान देगी

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें