May 1, 2025 10:59 am

सोशल मीडिया :

धर्म परिवर्तन कराने वाली महिला चढ़ी पुलिस के हत्थे, विदेश से आते थे लाखों रुपए |

देशभर में इन दिनों धर्मातरण को लेकर बवाल मचा हुआ है। कई राज्यों से धर्म परिवर्तन कराए जाने का मामला सामने आ रहा है। वहीं दूसरी ओर शासन प्रशासन की कार्रवाई भी लगातार जारी है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से पैसे लेकर ST-SC समुदाय के लोगों का धर्म परिवर्तन कराए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इसके लिए बकायदा उन्हें पैसे भी दिए जाते हैं। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने पादरी महेंद्र कुमार और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिय है और पूछताछ कर रही है।

बताया गया कि आरोपी की पत्नी 10 बैंक खाते चला रही थी। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को जांच के दौरान उनके बैंक खातों में लाखों रुपए और डॉलर के लेन-देन का पता चला है। राय ने बताया कि पुलिस ने पादरी और उसकी पत्नी के पास से तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं और फोन के रिकॉर्ड की जांच कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें मुंबई और चेन्नई के एक-एक व्यक्ति के बारे में भी पता चला है, जो इस गिरोह का हिस्सा हैं। पादरी के खिलाफ कार्रवाई एक शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद शुरू की गई थी कि कुछ लोग मोदीनगर इलाके के गरीब लोगों पर ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव डाल रहे थे और उन्हें धन की पेशकश कर रहे थे।

पादरी महेंद्र कुमार और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ 23 जुलाई को मोदीनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मोदीनगर के एसीपी ने कहा था कि कुमार और उसकी पत्नी बेथलहम गॉस्पेल नाम से एक ट्रस्ट संचालित कर रहे थे और विदेशों से धन प्राप्त कर रहे थे जिसका इस्तेमाल गरीब लोगों को ईसाई धर्म में परिवर्तित करने के लिए लालच देने के लिए किया जाता था। उन्होंने बताया था, ‘‘कुमार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और धर्मांतरण रोधी कानून की संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी।”

 

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें