पीएम मोदी के सीकर दौरे पर सचिन पायलट ने साधा निशाना
राजस्थान में टोंक विधायक सचिन पायलट गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे। आज शुक्रवार को उनका दौरे का दूसरा दिन है। टोंक जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में नव नियुक्त जिलाध्यक्ष हरी प्रसाद बैरवा के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर सचिन पायलट ने पीएम मोदी के सीकर दौरे व भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
सचिन पायलट ने कहा, जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं। पीएम मुद्दों को छोड़कर राजनीति की बातें कर रहे हैं। मणिपुर में शांति और सौहार्द्र की बहाली को पहली जरूरत बताया। आगे कहा, अगर वहां किसी और दल की सरकार होती तो राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाता।
काम के आधार पर होता है कार्यकर्ता का सम्मान
बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा की लाल डायरी सचिन पायलट ने कोई उत्तर नहीं दिया। पायलट ने पार्टी की जीत का मूलमंत्र कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हाथ में होने की बात कही। एआईसीसी और पीसीसी ने टोंक का जिलाध्यक्ष दलित वर्ग से बना साबित कर दिया है कि यहां कार्यकर्ता का सम्मान उसके काम के आधार पर होता है।
इन मुद्दों पर बोलने से पायलट ने किया परहेज
सचिन पायलट पेपरलीक, आरपीएससी मामले और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के खिलाफ शांत रहे। उनका पूरा संबोधन कांग्रेस संगठन, प्रधानमंत्री मोदी के बार-बार हो रहे राजस्थान दौरों और मणिपुर में हो रही हिंसा पर ही केंद्रित रहा।
