April 30, 2025 3:13 am

सोशल मीडिया :

पकिस्तान और हिन्दुस्तान के बीच परवान चढ़ रही मोहब्बत , सीमा के बाद अब हिन्दुस्तानी अंजू भी प्यार की तलाश में पहुंची पकिस्तान |

Anju in Pakistan: क्या हिन्दुतान और पकिस्तान के बीच मोहब्बत कायम हो चुकी है ? क्या दोनों देशो में सीमा पार करना नेपाल जाने जितना आसान हो चूका है , हालिया घटनाए देखकर तो कुछ ऐसा ही प्रतीत हो रहा है | पाकिस्तान की सीमा हैदर के बाद अब यूपी की अंजू सीमा पार कर अपने प्रेमी के पास पाकिस्तान पहुंच गई हैं। अंजू पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हैं। दोनों के बीच चार साल पहले सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती हुई थी। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की मूल निवासी अंजू अपने प्यार के लिए पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में पहुंच गई हैं। दोनों के बीच चार साल पहले सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती हुई थी। 34 साल की अंजू पहले से शादीशुदा हैं और वह राजस्थान के अलवर जिले में रहती थीं। प्यार पाने के चक्कर में पाकिस्तान पहुंची अंजू के पति ने बताया कि उनका परिवार मूल रूप से गांव खरपुरा, थाना रसड़ा जिला बलिया यूपी का रहने वाला है और पत्नी का मायका मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है। दोनों की शादी 2007 में हुई थीं।

पति ने बताया कि उसकी पत्नी गुरुवार को घर से अचानक चली गई थीं। उसने पत्नी को फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं किया। दो दिन पहले जब उसका सोशल मीडिया पर कॉल आया तो मुझसे कहा कि बात नहीं हो पाएगी। सिर्फ सोशल मीडिया पर कॉल होगी। इसके बाद रविवार को दिन में कॉल कर उसने बताया कि मैं यहां लाहौर में अपनी सहेली के पास आ गई हूं और तीन चार दिन बाद वापस आ जाऊंगी। इसके बाद अंजू द्वारा सोशल मीडिया पर भी एक पोस्ट जारी की गई है। जिसमें अंजू के पाकिस्तानी प्रेमी नसरूल्लाह (29) से मिलने खैबर पख्तूनख्वा पहुंचने की बात सामने आ रही है।

बताया जा रहा है कि अंजू और नसरूल्लाह की दोस्ती चार साल पहले फेसबुक पर हुई थी। नसरूल्लाह को शिक्षक बताया जा रहा है। अंजू ने पाकिस्तान जाने के लिए 21 जून को आवेदन किया था। अंजू के बच्चों ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि उनकी मां कहां है, तीन चार दिन से मां घर पर नहीं है, पिता के साथ हम रह रहे हैं। आज हमारे मामा-मामी आए हैं।

दो बच्चों को पति के पास छोड़ा
फिलहाल राजस्‍थान के अलवर जिले के भिवाड़ी में रह रहे अंजू के पति ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं। बेटा 6 साल का और 14 साल की बेटी है। अंजू दोनों बच्चों को पिता के पास छोड़कर गई है। अंजू यहां एक निजी कंपनी में काम करती थी। जबकि उसका पति भी एक निजी कंपनी में कार्यरत है। कुछ समय पूर्व तक महिला यूआईटी सेक्टर सात में रहती थीं और इसके बाद दो साल पहले टेरा एलीगेंस में रहने आ गईं। कुछ समय यहां स्थित एच टावर में फ्लैट नंबर 704 पर किराए पर रहे और वहीं से 2020 में पासपोर्ट बनवाया। इसके बाद वह आई टावर में फ्लैट नंबर 903 में रहने लगी। अंजू और उसका प्रेमी नसरुल्लाह ख़ैबर-पख़्तूनख़्वा का रहने वाला है। दोनों चार साल से सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे से बातचीत कर रहे थे। अंजू के बच्चों ने उससे वापस लौट आने की गुहार लगाई है

विजिट वीजा लेकर पाकिस्तान पहुंचीं अंजू

पाक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंजू अपने प्रेमी नसरुल्लाह के घर पर है। शुरुआत में पाक पुलिस ने पूछताछ के लिए अंजू को हिरासत में ले लिया था, लेकिन अंजू के पास वैध दस्तावेज होने के कारण पुलिस को छोड़ना पड़ा। वहीं, अंजू के घरवालों ने नसरुल्लाह के साथ उनके प्रेम संबंध होने से इनकार किया है। अंजू के घरवालों का कहना है कि वो वैध दस्तावेजों के साथ विदेश मंत्रालय की अनुमति लेकर पाकिस्तान घूमने गई है, लेकिन पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि अंजू नसरुल्लाह से बहुत प्यार करती है और उससे शादी करना चाहती हैं।

पति को नहीं थी जानकारी
इस पूरे मामले पर अंजू के पति का कहना है कि वो किसी के संपर्क में थी, उसे इस बात की जानकारी नहीं थी। वो विदेश में नौकरी करना चाहती थी, इसलिए 2020 में उसने पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया था। अंजू के पति ने बताया कि उनके दो बच्चे हैं। वो दोनों बच्चों को छोड़कर उसे बिना बताए पाकिस्तान पहुंच गई। अंजू के पति ने बताया कि वो अपने मायके नहीं जाती थी। वो जयपुर जाने की बात कहकर गई थी, लेकिन लाहौर पहुंचने के बाद उसने वीडियो कॉल किया और बताया की वो पाकिस्तान पहुंच गई है। अंजू के पति ने उससे वापस लौटने की अपील की है। अंजू के पति अरविंद ने बताया कि वह ईसाई परिवार से ताल्लुक रखते हैं।
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें